Trending News

उत्तराखंड : स्थानीय उत्पादों को मिल रही नई पहचान, CM दे रहे ‘वोकल फॉर लोकल’ बढ़ावा

उत्तराखंड : स्थानीय उत्पादों को मिल रही नई पहचान, CM दे रहे ‘वोकल फॉर लोकल’ बढ़ावा

सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिल रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी खुद भी मलारी, मुनस्यारी सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बने ट्वीड की जैकेट पहनकर ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिल रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी राज्य के सभी विभागों को स्थानीय उत्पादों की खरीद को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए थे। ये कदम न केवल राज्य के पारंपरिक कारीगरों और उत्पादकों को आर्थिक समर्थन प्रदान करेगा। बल्कि उत्तराखंड के अनूठे हस्तशिल्प और उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी मदद करेगा।

सीएम धामी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देकर उत्तराखण्ड की संस्कृति और परंपरा को जीवित रखें। उन्होंने कहा कि मुनस्यारी के ट्वीड जैसे उत्पाद हमारी समृद्ध विरासत का प्रतीक हैं। सरकार हर संभव प्रयास करेगी कि स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को बढ़ावा मिले।

champawat

 

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )