Trending News

उत्तराखंड : कानून-व्यवस्था CM धामी सख्त, हाई लेवल बैठक, रेत वाले नामक की भी होगी जांच…VIDEO

उत्तराखंड : कानून-व्यवस्था CM धामी सख्त, हाई लेवल बैठक, रेत वाले नामक की भी होगी जांच…VIDEO

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में राज्य की कानून-व्यवस्था, सड़कों की स्थिति, और जनहित से जुड़े अन्य मुद्दों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जनता के लिए सुगम, सुरक्षित और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कानून-व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से नियमित निगरानी और राज्य की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही, पुलिस को रात्रि गश्त और अधिक प्रभावी बनाने को कहा गया।

 

सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान

धामी ने मानसून के बाद सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों के सुधारीकरण के लिए निविदा प्रक्रिया बरसात के बाद पूरी कर ली जाए।

17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में ‘सेवा पखवाड़ा’ आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सभी जिलों में सेवा, जन जागरूकता और जनहित से जुड़े कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रत्येक जिले के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

रेत मिश्रित नमक की जांच

मुख्यमंत्री ने रेत मिश्रित नमक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल नमूने लेकर जांच करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव आर.के. सुधांशु, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )