Trending News

उत्तराखंड : इंतजार करती रही दुल्हन, नहीं आया दूल्हा, पहुंची थाने, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड : इंतजार करती रही दुल्हन, नहीं आया दूल्हा, पहुंची थाने, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। शादी का जो दिन किसी लड़की के लिए सबसे खास होना चाहिए, वही दिन इस युवती के लिए सबसे दर्दनाक बन गया। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक युवती अपनी शादी के दिन दूल्हे का इंतजार करती रह गई, लेकिन बारात नहीं आई। इस धोखे से आहत होकर दुल्हन सीधे थाने पहुंची और दूल्हे व उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दोस्ती से प्यार और फिर शादी का वादा

पीड़ित युवती मूल रूप से नैनीताल के तल्लीताल थाना क्षेत्र की रहने वाली है और वर्तमान में मुखानी क्षेत्र में किराए पर रह रही है। उसने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि जब वह रुद्रपुर में रहती थी, तब पड़ोस में बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी एक युवक रहता था। पड़ोसी होने के नाते दोनों में बातचीत होने लगी और फिर युवक ने दोस्ती का प्रस्ताव दिया। पहले तो युवती ने उसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब युवक ने लगातार प्रयास किए और शादी का वादा किया, तब उसने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।

युवती का आरोप है कि शादी का वादा कर युवक ने उसे कई बार होटल में बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो युवक ने परिवार से बात करने का आश्वासन दिया। इसके बाद दोनों परिवारों ने शादी के लिए सहमति दे दी और 2 मार्च को हल्द्वानी के आर्य समाज मंदिर में शादी तय कर दी गई।

शादी के दिन बारात नहीं आई

शादी की तय तारीख पर युवती अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ दुल्हन के जोड़े में आर्य समाज मंदिर पहुंच गई। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, बारात का कोई अता-पता नहीं था। जब युवती ने दूल्हे को फोन किया, तो उसका मोबाइल बंद मिला। घंटों इंतजार के बाद भी दूल्हा नहीं आया, जिसके बाद युवती को शक हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है।

थाने पहुंची दुल्हन, आरोपी पर केस दर्ज

शादी न होने से दुखी युवती सीधा मुखानी थाने पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर दूल्हे के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके अलावा, दूल्हे के माता-पिता और बहन पर भी धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

अंतरजातीय विवाह बना वजह?

बताया जा रहा है कि यह शादी अंतरजातीय थी, और इसी वजह से दूल्हे के परिवार ने ऐन वक्त पर शादी तोड़ दी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि जल्द ही आरोपी युवक और उसके परिवार से पूछताछ की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )