उत्तराखंड : डंडे से पीटकर हत्या, यहां का है मामला
हल्द्वानी : हल्द्वानी में हत्या का मामला सामने आया है। बरेली रोड पर मोतीनगर स्थित मोतिहारी कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगी ने दूसरे रोगी को डंडे से पीटकर मार डाला। इससे आश्रम में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। ओखलकांडा के धारी स्थित कुंडल गांव निवासी नैनराम (50) कुष्ठ रोग से ग्रस्त होने की वजह से करीब 20 साल से मोतीहारी कुष्ठ आश्रम में रह रहे थे। उनके साथ पिछले करीब 8-10 साल से ऊधमसिंह नगर का खटीमा निवासी सिकंदर राणा भी आश्रम में रह रहा था।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि मंगलवार रात नैनराम खाना खाकर अपने कमरे में सो गए थे। उसी दौरान आरोपी गाली-गलौज करने लगा और दोनों में कहासुनी हो गई। झगड़ा करते हुए दोनों सिकंदर के कमरे के पास पहुंच गए जहां उसने मोटे डंडे से नैनराम के सिर पर वार कर अधमरा कर दिया। आश्रम संचालक मोहन सिंह ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे नैनराम और सिकंदर के बीच कहासुनी और गाली-गलौज की आवाज सुनाई दी। जब आश्रम के अन्य लोग वहां पहुंचे तब तक सिकंदर नैनराम को गंभीर रूप से घायल कर चुका था।
उत्तराखंड: शिक्षा विभाग का प्लान, 5 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती!
इसके बाद उन्होंने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा लेकिन नैनराम की रास्ते में ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर रात पुलिस ने आश्रम से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को पुलिस ने उससे पूछताछ की। मृतक की रिश्तेदार देवकी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। बृहस्पतिवार को पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।