
उत्तराखंड : इनकम टैक्स की रेड, बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे
देहरादून में आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की अलग-अलग टीमें शहर के नामी बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही हैं। ये रेड सुबह करीब सात बजे से शुरू हुईं और अभी भी जारी हैं।
जांच के दायरे में प्रसिद्ध बिल्डर राकेश बत्ता, कमल अरोड़ा, इंदर खत्री, कसीगा स्कूल के संचालक रमेश बत्ता के साथ-साथ शराब कारोबारी कमल अरोड़ा और प्रदीप वालिया शामिल हैं। टीमें मुख्य रूप से एमकेपी रोड, द्वारका स्टोर क्षेत्र और राजपुर रोड स्थित उनके घरों व दफ्तरों पर डटी हुई हैं। अधिकारी दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं और संपत्ति से जुड़े रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई टैक्स चोरी, काले धन और अवैध लेन-देन से जुड़े मामलों की जांच का हिस्सा है। आयकर विभाग ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। छापेमारी वाले इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आम लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। शहर में हड़कंप का माहौल है और कार्रवाई आगे भी जारी रहने की संभावना है।

