Trending News

उत्तराखंड : भारी बारिश का दौर जारी, गोरी गंगा-रामगंगा का जलस्तर खतरे के पार

उत्तराखंड : भारी बारिश का दौर जारी, गोरी गंगा-रामगंगा का जलस्तर खतरे के पार

मौसम अपडेट: प्रदेशभर खासकर कुमाऊं में बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते नदियां और नाले उफान पर हैं। कई जगहों पर भूस्खलन के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिथौरागढ़ जिले में भारी वर्षा से गोरी गंगा और रामगंगा नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है।

कुमाऊं में भारी बारिश का दौर जारी

जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग पर कैथी बैंड के वाहन फंस गया है। गोरी नदी खतरे के निशान से 0.70 मीटर और रामगंगा 0.73 मीटर ऊपर बह रही है। नदी किनारे बस्तियों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार दूसरे दिन भी  बंद

कुमाऊं में रात से ही हल्की व कहीं भारी वर्षा का क्रम बना हुआ है। चंपावत जिले में तेज बारिश के कारण टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार दूसरे दिन बंद है। स्वाला, धौन, बनलेख के पास भारी मात्रा में आए मलबे को हटाने का कार्य जारी है। टनकपुर-चंपावत एनएच देर शाम कुछ देर के लिए खुला था। रात को बारिश से फिर बंद हो गया।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )