Trending News

उत्तराखंड: देर रात भारी बारिश ने मचाई तबाही, खाली कराए गए घर, 25 घरों में घुसा पानी

उत्तराखंड: देर रात भारी बारिश ने मचाई तबाही, खाली कराए गए घर, 25 घरों में घुसा पानी

उत्तराखंड: देर रात भारी बारिश ने मचाई तबाही, खाली कराए गए घर, 25 घरों में घुसा पानी

चमोली: उत्तराखंड में भारी बारिश सिलसिला जारी है। भारी बारिश पहाड़ से लेकर मैदान तक कहर बरपा रही है। चमोली जिले में भी देर रात भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई। थराली में बारिश आफत बनकर बरसी। यहां प्राणमति नदी उफान पर आ गई।

नदी में बहकर आया मलबे के कारण पिंडर नदी में संगम से पीछे प्राणमति नदी पर झील बनने लगी। प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए सभी घर खाली करा दिए। इस दौरान नदी किनारे के करीब 25 से अधिक घरों में दो मंजिल तक पानी घुस गया। इसके करीब आधे घंटे बाद पिंडर नदी भी उफान पर आ गई।

मंदाकिनी के उफान से प्राणमति नदी पर बनी छोटी झील टूट गई, जिससे एक बार फिर से लोगों के घरों में पानी घुस गया। पानी के साथ आया मलबा लोगों के घरों में जमा हो गया। थराली का पौराणिक शिव मंदिर भी बह गया। इसके अलावा बेतालेश्वर मंदिर और सरस्वती शिशु मंदिर में पानी घुस गया। 

इसके अलावा देवाल के बगड़ीगाड़ में भी अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है। यहां भी कई घरों में मलबा और पानी घुसा है। एक पुल भी बह गया। बारिश से देवाल-थराली सड़क नंदकेशरी के पास पालेभ्योल में मलबा आने से बंद हो गई है।

उत्तराखंड: देर रात भारी बारिश ने मचाई तबाही, खाली कराए गए घर, 25 घरों में घुसा पानी

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )