उत्तराखंड: भारी बारिश से तबाही, घरों को खतरा, मवेशी जिंदा दफन, आज फिर भारी बारिश का अलर्ट…
उत्तराखंड: भारी बारिश से तबाही, घरों को खतरा, मवेशी जिंदा दफन, आज फिर भारी बारिश का अलर्ट…
मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ। मौसम विभाग की ओर से छह जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। टिहरी और चमोली जिले में देर रात से बारिश आफत बनकर बरस रही है। बारिश के चलते कर्णप्रयाग और टिहरी में भारी नुकसान हुआ है। खबर है कि कई वाहन मलबे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं, कई मवेशी भी जिंदा दफन हो गए।
इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के आसार हैं।
उत्तराखंड: पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जानें कहां-कैसा रहेगा मौमस
टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में बीती रात को बारिश आफत बनकर बरसी। रात दो बजे के लगभग बारिश से घुत्तू भिलंग में भारी भूस्खलन हुआ है। कई मवेशी जिंदा दफन हो गए हैं। घुत्तू और आसपास के लगभग आठ से दस गांवों में अतिवृष्टि से जगह जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हो गया। जिस कारण जगह-जगह पर सड़कें बह गई हैं। पुलिया भी आपदा की भेंट चढ़ गई।
घुत्तू देवलिंग में भारी बारिश से गोशाला पर मलबा आ गया, जिस कारण दो गाय और 6बछड़े मलबे में दब गए। दो गाय घायल भी बताई जा रही हैं। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से बताया गया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
अतिवृष्टि से मेंडू, सिंदवाल गांव, गवाना मल्ला, कंडारगांव, देवलिंग, सटियाला, बगर, चक्र गांव, लोम भाट गांव हिन्द कूड़ा आदि स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है। रात से घुत्तू भिलंग क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। गांवों की पेयजल लाइन भी जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गई है।
कर्णप्रयाग में बारिश से भारी नुकसान है। कई वाहन और घर मलबे की चपेट में आए हैं। बधाणी गांव में चार घरों के अंदर से पानी निकल रहा है। रात तीन बजे से लोगों में दहशत बनी हुई है। देवतोली में एक घर का आंगन टूट गया। अन्य घरों में दरारें आई हैं।
उत्तराखंड: भारी बारिश से तबाही, घरों को खतरा, मवेशी जिंदा दफन, आज फिर भारी बारिश का अलर्ट…