Trending News

उत्तराखंड : भारी बारिश का कहर, नाले में बही कार

बागेश्वर : उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफनाए हुए हैं। बागेश्वर में अतिवृष्टि के चलते नाले में तेज उफान आ गया, जिसके चलते एक कार नाले में बह गई। कार के बहने से चालक समेत दो लोग घायल हो गए।

सरयू और गोमती लगातार उफान मार रही हैं। नदी में गाद आने के कारण आज शहर की पेयजल आपूर्ति बिगड़ सकती है। यहां सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है।

अतिवृष्टि से उफनाए रियूनी.लखमार क्षेत्र में गधेरा पार करते समय एक कार संख्या यूके-2-ए-1099 लगभग सौ मीटर तक बह गई।रियूनी लखमार निवासी चालक महेश सिंह नेगी को इस हादसे में मामूली चोटें आई हैं।

जबकि कार में सवार रियूनी लखमार निवासी हरीश राम पानी केसाथ लगभग सौ मीटर दूर तक बह गया। जिससे वह घायल हो गया। उसे घायलावस्था में ग्रामीण 108 की मदद से सीएचसी बैजनाथ ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा है। मलबे में फंसी कार को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )