
उत्तराखंड : तेज रफ्तार XUV ट्रक के नीचे घुसी, चार दोस्तों की मौके पर मौत
ऋषिकेश : उत्तराखंड के ऋषिकेश में मनसा देवी मंदिर रेलवे फाटक के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही तेज रफ्तार महिंद्रा XUV500 कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक के नीचे घुस गई और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस के अनुसार, हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार बेहद तेज रफ्तार में थी और रास्ते में एक के बाद एक कई वाहनों को ओवरटेक कर रही थी। अचानक सड़क पर आए एक जानवर को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने कार को बाईं ओर मोड़ा, जिससे नियंत्रण खो बैठा और कार ट्रक से जा टकराई।
क्षत-विक्षत शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को क्रेन की मदद से वाहन काटना पड़ा। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शवों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए थे।
मृतकों की पहचान:
- धीरज जायसवाल (31), पुत्र दीनबंधु जायसवाल, निवासी चंद्रेश्वर नगर, दुर्गा मंदिर रोड, ऋषिकेश (कार चला रहे थे)
- हरिओम पांडे (22), पुत्र अरविंद कुमार, निवासी हनुमान मंदिर, गुमानीवाला, ऋषिकेश
- कर्ण प्रसाद (23), पुत्र तुलसी प्रसाद, निवासी लक्कड़ घाट, ऋषिकेश
- सत्यम कुमार (20), पुत्र मंगल सिंह, निवासी गुज्जर बस्ती, ऋषिकेश
कार मालिक की पहचान सोनू कुमार, निवासी चंद्रेश्वर मार्ग, ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं उठा।
कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि मामले की जांच जारी है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और जानवर को बचाने की कोशिश को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। मृतक सभी स्थानीय निवासी और एक-दूसरे के परिचित थे।
इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और रफ्तार पर अंकुश लगाने की जरूरत को उजागर किया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि तेज रफ्तार से बचें और सड़क पर सतर्क रहें।

