उत्तराखंड: बेटे का एडमिशन कराने कानपुर गए थे पिता, ट्रेन में लौटी लाश
-
एडमिशन कराने आईआईटी कानपुर गए थे.
हल्द्वानी: हल्द्वानी में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पिता खुशी-खुशी अपने बेटे का एडमिशन कराने आईआईटी कानपुर गए थे। लेकिन, वो वापस घर जिंदा नहीं लौटे। ट्रेन से उनकी लाश वापस लौटी है। इसकी जानकारी लगते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।
उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी 47 वर्षीय कमलकांत छिम्वाल अपने बेटे का IIT कानपुर में एडमिशन करवाने के लिए गए थे। शुक्रवार रात को उनकी परिजनों से बात हुई, तो उन्होंने बताया कि वह ट्रेन से घर लौट रहे हैं लेकिन उसके बाद से उनका परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया।
परिजनों ने उन्हें कई बार कॉल किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जानकारी मिलने पर वे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। कमलकांत की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि कमलकांत छिम्वाल एक दवा कंपनी में काम करते थे।
उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा पैथोलॉजी कोर्स कर रहा है, जबकि छोटे बेटे का IIT कानपुर में चयन हुआ था, जिसका एडमिशन कराने के लिए वह कानपुर गए हुए थे। कमलकांत की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिर्पोट सामने आने के बाद ही लग पाएगा।