Trending News

उत्तराखंड रोजगार अपडेट : UKPSC ने 526 पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन जारी होगा विज्ञान

उत्तराखंड रोजगार अपडेट : UKPSC ने 526 पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन जारी होगा विज्ञान

हरिद्वार : (उत्तराखंड रोजगार अपडेट) उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखण्ड तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रवक्ता, राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों के विषयवार रिक्त 525 पदों और लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत सहायक शोध अधिकारी के रिक्त एक पद पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन के लिए विज्ञापन वेबसाइट- psc.uk.gov.in पर 23 जुलाई को प्रकाशित किया जाएगा।

उत्तराखंड : 17 साल के लड़के को उठा ले गया leopard, आज स्कूलों में छुट्टी

जरूरी तिथियां 

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि : 12 अगस्त, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)।
  • आवेदन शुल्क-Net Banking/Debit Card/Credit: Card/UPI द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि 12 अगस्त, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन / परिवर्तन करने की तिथि 18 अगस्त, 2024 से 27 अगस्त, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)।

Big Breaking: यूपी के बाद उत्तराखंड सरकार का दुकानों के आगे नाम लिखने का फैसला

प्रश्नगत पदों हेतु इच्छुक/पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आयोग की वेबसाइट- psc.uk.gov.in पर प्रसारित विस्तृत विज्ञापन में वर्णित समस्त शर्तों / निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर लें। ऑनलाइन आवेदन करते समय उत्पन्न समस्याओं के समाधान हेतु अभ्यर्थी [email protected]पर ई०मेल कर सकते हैं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )