Trending News

उत्तराखंड: पटरी से उतरा ट्रेन का इंजन, टला बड़ा हादसा.. VIDEO

उत्तराखंड: पटरी से उतरा ट्रेन का इंजन, टला बड़ा हादसा.. VIDEO

देहरादून: देहरादून रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा टल गया। यहां उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक ट्रेन का इंजन अजानक पटरी से उतर गया। इंजन के पटरी के उतरने की वजह से रूट पर ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुई। इसी वजह से कई ट्रेन लेट भी हो गई थी।

जानकारी के अनुसार, आज शनिवार शाम को अचानक रेल का इंजन पटरी से उतर गया। इंजन पटरी से उतरते ही पटरी को उखाड़ता हुआ दूर तक चला गया। गनीमत ये रही कि उस वक्त सिर्फ इंजन था और इंजन के पीछे कोई भी बोगी नहीं जुड़ी थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं रेलवे विभाग ने इंजन को पटरी पर लाने के लिए काम शुरू कर दिया है।

देहरादून रेलवे स्टेशन वाणिज्य अधिकारी एसके अग्रवाल ने बताया कि, इंजन को ट्रेन में जोड़ने के लिए यार्ड से लाया जा रहा था, लेकिन उसी दौरान किसी कारण से इंजन पटरी से उतर गया। इंजन को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है और पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जाएगी।

The post उत्तराखंड: पटरी से उतरा ट्रेन का इंजन, टला बड़ा हादसा.. VIDEO first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram