Trending News

उत्तराखंड: रक्षा मंत्री ने अपर महानिदेशक आनंद प्रकाश बडोला को राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से किया सम्मानित

उत्तराखंड: रक्षा मंत्री ने अपर महानिदेशक आनंद प्रकाश बडोला को राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से किया सम्मानित

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज भारतीय तटरक्षक अलंकरण समारोह में अपर महानिदेशक (एडीजी) आनंद प्रकाश बडोला को राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (पीटीएम) से सम्मानित किया। यह प्रतिष्ठित सम्मान तटरक्षक बल के उन कर्मियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने असाधारण वीरता और विशिष्ट सेवा का प्रदर्शन किया है। बडोला मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी हैं।

समारोह का आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में किया गया, जहां भारतीय तटरक्षक बल के 32 कर्मियों को सम्मानित किया गया। इनमें 6 राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (पीटीएम) और 26 तटरक्षक पदक (टीएम) प्रदान किए गए। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने भारत की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में तटरक्षक बल के योगदान की सराहना की और उनकी निष्ठा एवं समर्पण की प्रशंसा की।

एडीजी आनंद प्रकाश बडोला का उत्कृष्ट करियर

एडीजी आनंद प्रकाश बडोला भारतीय तटरक्षक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी हैं, जिन्होंने जनवरी 1990 में सेवा में प्रवेश किया था। वे नेविगेशन और डायरेक्शन के विशेषज्ञ हैं और अमेरिका के न्यू पोर्ट स्थित यूएस स्टाफ कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। अपने तीन दशक से अधिक लंबे करियर में उन्होंने तटरक्षक जहाजों के हर वर्ग की कमान संभाली है।

वे चेन्नई में कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) और मुंबई में कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) के रूप में दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों के प्रमुख भी रह चुके हैं। इसके अलावा, तटरक्षक मुख्यालय में उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर जनरल (नीति और योजना) के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। उनकी प्रशासनिक दक्षता, संचालन में उत्कृष्टता, मानव संसाधन प्रबंधन और नीति निर्माण में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही है।

उत्तराखंड का गौरव

एडीजी बडोला उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पठोल गांव के रहने वाले हैं। उनकी इस उपलब्धि से पूरे उत्तराखंड में गर्व और हर्ष का माहौल है। वे श्रीमती नीलिमा बडोला के पति हैं और उनके दो पुत्र – करण और अर्जुन हैं।

समारोह में वीरता और सेवा का सम्मान

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर भारतीय तटरक्षक बल के जवानों की बहादुरी, समर्पण और अनुकरणीय सेवा की सराहना की। उन्होंने कहा कि तटरक्षक बल समुद्री सुरक्षा का अभिन्न अंग है और अपनी निष्ठा से देश की सीमाओं की रक्षा कर रहा है।

इस भव्य समारोह में देशभर से आए विशिष्ट अतिथियों, तटरक्षक अधिकारियों और जवानों ने भाग लिया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारियों और कर्मियों ने इस सम्मान को अपनी सेवा भावना और समर्पण का प्रतीक बताया।

 

(रिपोर्ट -पहाड़ समाचार)

 

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )