Trending News

Uttarakhand Crime News :  पुलिस और STF की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा 434.738 किलो गांजा, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

Uttarakhand Crime News : पुलिस और STF की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा 434.738 किलो गांजा, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

किच्छा : उधम सिंह नगर जिले के किच्छा के पुलभट्टा क्षेत्र में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 434.738 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में एक कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान राजू, निवासी ग्राम बेलवा, थाना फरधान, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा ने बताया कि राजू इस गांजे को झारखंड से लाकर बाजपुर में डिलीवरी देने जा रहा था। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह किसी सुरेश गुप्ता के निर्देश पर यह गांजा लाया था। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।

एसएसपी मिश्रा ने बताया कि आरोपी राजू से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस नशे के तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों और इसकी जड़ों तक पहुंचा जा सके। साथ ही, आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह पहले भी इस तरह के अपराधों में शामिल रहा है या नहीं।

पुलिस और STF की इस संयुक्त कार्रवाई को नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी ताकि क्षेत्र को नशे के जाल से मुक्त रखा जा सके।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )