उत्तराखंड : सभासद प्रत्याशी भिड़े, जमकर हुआ पथराव, पुलिस बल तैनात
रुड़की : निकाय चुनाव की सरगर्मी जोर पकड़ने लगी है। इस बीच विवाद भी बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पिरान कलियर में नगर पंचायत से जुड़े क्षेत्र महमूदपुर में देखने को मिला है। शुक्रवार को चुनावी रंजिश को लेकर दो सभासद प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के खूब लाठियां चलीं।
बात पथराव तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया। झगड़े में तीन लोंगो के घायल होने की सूचना हैं। वहीं गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
एक निर्दलीय सभासद प्रत्याशी के पर्चे पर आपत्ति लगाई गई थी, जो निरस्त हो गई और चुनाव चिह्न जारी हो गया। गांव पहुंचने पर दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा और पथराव हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर किसी तरह काबू पाया।
CATEGORIES रुद्रप्रयाग