
उत्तराखंड कांग्रेस ने जारी की जिला पंचायत सदस्यों की दूसरी सूची, गढ़वाल मंडल के प्रत्याशियों को मिला समर्थन
देहरादून : पंचायत चुनाव की सरगर्मियों के बीच उत्तराखंड कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य चुनावों के लिए पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस बार गढ़वाल मंडल के उम्मीदवारों को पार्टी का समर्थन मिला है। इससे पहले कांग्रेस कुमाऊँ मंडल के 21 प्रत्याशियों की सूची पहले ही सार्वजनिक कर चुकी है।
नामांकन की समय-सीमा में अब सिर्फ दो दिन शेष हैं। ऐसे में कांग्रेस तेजी से संगठन स्तर पर सक्रियता दिखा रही है और प्रत्याशियों को अंतिम रूप देकर मैदान में उतार रही है। पार्टी की रणनीति है कि अधिक से अधिक पंचायत क्षेत्रों में समर्थित उम्मीदवार उतारे जाएं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन की पकड़ और मजबूत हो सके।
प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि पार्टी समर्थित प्रत्याशी गांव-गांव जाकर जनसमर्थन जुटाएंगे और भाजपा की नीतियों के खिलाफ मजबूत आवाज बनेंगे। कांग्रेस का मानना है कि पंचायत स्तर पर सशक्त उपस्थिति भविष्य की राजनीति की नींव रखेगी।
पंचायत चुनाव के पहले चरण को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है और पार्टी कार्यकर्ता गांवों में सक्रिय हो गए हैं। पार्टी का फोकस इस बार संगठन के मजबूत ढांचे और स्थानीय मुद्दों के इर्द-गिर्द चुनावी प्रचार करने पर है।