उत्तराखंड: CM धामी फिर बोले : चाहे जो भी हो, बच नहीं पाएगा… VIDEO
देहरादून : UKSSSC पेपर लीक मामले में भर्तियों को रद्द करने के निर्देश, नकल माफिया पर गैंगस्टर और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट लगाए जाने के निर्देश देने के बाद सीएम धामी ने एक बार फिर दोहराया कि हमारी सरकार की प्राथमिकता नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि नकल गैंग को पूरी तरह ध्वस्त कर युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए आगे बढ़ना है।
हाकम की कहानी…सोशल मीडिया में हो रही वायरल लास्ट तक जरूर पढ़ें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की यह एक बहुत ही जघन्य और संगठित अपराध है। इस तरह के अपराधों के लिए किसी को माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस पूरे अपराध में जो भी शामिल होगा, किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।
CM धामी ने कहा कि STF को जांच में और तेजी लाने के साथ ही मामले में से जुड़े दूसरे अपराधियों को भी पकड़कर जेल में डालने के निर्देश दिए गए हैं।मतलब साफ है कि सरकार नकल माफिया के गैंग को पूरी तरह से नेस्तनाबूद करने की पूरी तैयारी कर चुकी है।
CM धामी ने खुद हरी झंडी दे चुके हैं। माना जा रहा है कि सीएम के निर्देश के बाद पेपर लीक मामले में STF और तेजी से एक्शन लेगी और बहुत जल्द कुछ दूसरे नकल माफिया भी सलाखों के पीछे होंगे।