उत्तराखंड निकाय चुनाव रिजल्ट LIVE, जल्द आयेंगे रुझान
देहरादून: उत्तराखंड निकाय चुनाव में 100 निकायों के लिए 23 जनवरी को हुए मतदान के बाद शनिवार को 25 जनवरी के दिन वोटों की काउंटिंग शुरू हो चुकी है. शनिवार को प्रदेशभर में कुल 54 केंद्रों पर काउटिंग हो रही है. आयोग के अनुसार, इस बार प्रदेश में 30,29,028 मतदाताओं में से 19,81,200 ने मताधिकार का प्रयोग किया.
राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को मतदान खत्म होने पर अनंतिम आंकड़े जारी करते हुए करीब 66 वोटिंग बताई गई थी. साल 2018 के निकाय चुनाव में कुल 69.79 मतदान हुआ था. इस बार मतदान में 4.38 की कमी दर्ज की गई है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटगिंग शुरू हो गई है सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हो रही है. निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. अब से कुछ देर बार शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे. इस बार स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.
निकाय चुनाव की मतगणना के लिए प्रदेश के 13 जिलों में कुल 54 केंद्र बनाए गए हैं. आयोग ने मतगणना की तैयारियों को शुक्रवार देर रात तक अंतिम रूप दिया. निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. जिसे पारदर्शी बनाने के लिए इस बार परिणामों को मतगणना स्थल से सीधे आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
CATEGORIES मेरी बात