Trending News

उत्तराखंड : मरे सांप को मछली समझकर खा गए बच्चे

उत्तराखंड : मरे सांप को मछली समझकर खा गए बच्चे

उत्तराखंड : मरे सांप को मछली समझकर खा गए बच्चे

रामनगर: ये तो आपने भी नहीं सोचा होगा कि कोई सोंप को मछली समझकर कच्च ही खा जाए। लेकिन, ऐसा हैरान करने वाला मामला रामनगर से सटे पुछड़ी नई बस्ती से सामने आया है। यहां दो बच्चों ने मछली समझ कर सांप को खा लिया।बच्चे उसके सिर को खाते उससे पहले ही उनकी मां ने बच्चों को सांप खाते देख लिया। मां बच्चों को तत्काल सांप विशेषज्ञ के पास लेकर गई, जहां उनको बताया गया कि सांप जहरीला नहीं है, जिससे उनकी जान में जान आई।

रामनगर के ग्राम पुछड़ी नई बस्ती क्षेत्र में प्लास्टिक कूड़ा बेचकर जीवन चलाने वाला एक परिवार रहता है। 8 साल और 10 साल के इन बच्चों ने एक मरे हुए सांप को मछली समझ कर पकड़ लिया। दोनों बच्चों ने सांप को आग में पकाया और खाना शुरू कर दिया। इसी दौरान उनकी मां आ गई। उसने देखा कि बच्चे सांप को खा रहे हैं, तो उन्होंने उनसे सांप छीनकर फेंक दिया।

तुरंत बच्चों को लेकर तराई पश्चिमी में सांपों का रेस्क्यू करने वाले तालिब हुसैन के पास लेकर आये। तालिब ने सांप काटने के दौरान उपयोग होने वाली जड़ी-बूटी दोनों बच्चों को दी। गनीमत रही कि जिस सांप को बच्चों ने खाया वो जहरीला नहीं था।

उत्तराखंड : मरे सांप को मछली समझकर खा गए बच्चे

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )