Trending News

उत्तराखंड : 6 IAS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, 4 सचिवों को नई जिम्मेदारी

उत्तराखंड : 6 IAS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, 4 सचिवों को नई जिम्मेदारी

 देहरादून : शासन ने छह IAS अधिकारियों के पदभार बदले हैं। हाल में पदोन्नत चार सचिवों को भी नई जिम्मेदारी मिली है। IAS लालरिन लियना फैनई से प्रमुख सचिव अल्‍पसंख्‍यक विभाग का दायित्‍व हटा लिया गया है। हरि चंद्र सेमवाल से सचिव धर्मस्‍व एवं संस्‍कृति व महानिदेश संस्‍कृति का दायित्व हटा लिया गया है।
 
IAS सी रविशंकर के पास से अपर सचिव नागरिक उड्डयन, वित्‍त, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग हटाकर सचिव कौशल विकास एवं सोवायोजन विभाग का दायित्‍व दिया गया है।
 
IAS युगल किशोर पंत से अपर सचिव पंचायती राज हटाकर सचिव धर्मस्‍व एवं संस्‍कृत‍ि का दायित्‍व दिया गया है। रणवीर सिंह चौहान के पास अपर सचिव गन्‍ना, चीनी हटाकर सचिव गन्‍ना, चीनी का दायित्‍व दिया गया है।
 
IAS धीराज सिंह गर्ब्‍याल के पास से अपर सचिव लोक निर्माण, अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण हटाकर सचिव अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग का पदभार दिया गया हैं। 
CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )