उत्तराखंड: दीवार तोड़ी, शराब की दुकान में घुसे, जाम छलकाए, फिर पैसा और महंगी दारू लेकर फरार
उत्तराखंड: दीवार तोड़ी, शराब की दुकान में घुसे, जाम छलकाए, फिर पैसा और महंगी दारू लेकर फरार
रामनगर: घरों, दुकानों या अन्य संस्थानों में चोरी की कई घटनाओं के बारे में आपने सुना ही होगा। रोज ही इस तरह की खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन, शराब की दुकान में चोरी की घटनाएं आपने कम ही देखी और सुनी होंगी। नैनीताल जिले के रामनगर में चोरों ने पहले शराब की दुकान की दीवार तोड़कर बड़ी चोारी को अंजाम दिया है।
यह आम चोरियों से कुछ अलग है। इस मामले में चोरों ने पहले दुकान की दीवार तोड़ी। दुकान में घुसने के बाद दुकान में ही बैठकर जाम छलकाए। खूब मौज-मस्ती करने के बाद चोर दुकान से महंगी शराब और नकदी लेकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना हो गई और पुलिस को कानों-कान खबर तक नहीं लगी। इससे पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
रामनगर के शहीद भगत सिंह चौक भवानीगंज इलाके में स्थित अंग्रेजी और देशी शराब की दुकान है। सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि इन्हीं दो दुकानों में चोरों ने एक महीने के भीतर तीसरी बार चोरी को अंजाम दिया है। दोनों ही दुकानें एक-दूसरे से लगी हुई हैं। हैरानी की बात यह है कि पुलिस अब तक इससे पहले हुई दो चोरियों का भी आज तक खुलासा नहीं कर पाई है।
बड़ा सवाल यह है कि आखिर पुलिस की नाक के नीचे चोर कैसे इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस का क्या इतनी कमजोर है कि एक ही दुकान में एक महीनें के भीतर तीन बार चोरी हो जाती है और पुलिस अब तक कुछ पता नहीं लगा पाई है।
उत्तराखंड: दीवार तोड़ी, शराब की दुकान में घुसे, जाम छलकाए, फिर पैसा और महंगी दारू लेकर फरार