Trending News

उत्तराखंड ब्रेकिंग: STF ने सचिवालय रक्षक भर्ती का किया खुलासा, मामले में पहली गिरफ्तारी

देहरादून: STF ने सचिवालय रक्षक भर्ती घोटाले का भी खुलासा कर दिया है। STF को कुछ दिनों पहले ही पुलिस मुख्यालय ने जांच सौंपी थी। प्रारंभिक जांच के बाद STF ने रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद इस मामले में पहली गिरफ्तारी हो चुकी है।

STF की टेक्निकल टीम की गहन जांच बाद इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस को पाने में सफलता हासिल की। सुबूत हाथ लगने के STF ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रदीप पाल निवासी बाराबंकी उत्तर प्रदेश को साक्ष्य व गहन पूछताछ के बाद STF ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया गया है।

पकड़ा गया आरोटी भी RIMS कंपनी का कर्मचारी था। वह आयोग में लंबे समय से कार्यरत था। इसीने ही पेन ड्राइव के माध्यम से प्रश्न पत्र चुराया और अन्य साथियों की मदद से परीक्षार्थियों को लाखों रुपए में बेचा था।

 STF की अपील:

जो छात्र सचिवालय रक्षक परीक्षा में अनुचित साधन से उत्तीर्ण हुए है उनको चिन्हित कर लिया गया है,अपने बयान खुद आकर दर्ज कराने पर विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram