Trending News

उत्तराखंड ब्रेकिंग: Ankita Murder Case, CM धामी खुद ले रहे हैं हर अपडेट

देहरादून: अंकिता मर्डर केस (Ankita Murder Case) में बड़ी खबर है। अंकिता का शव चीला नहर से बरामद कर लिया गया है। सीएम धामी खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने ट्वीट कर शव बरामद होने की जानकारी दी और मामले की गंभीरता से जांच कराने के निर्देश भी दिए।

सीएम धामी ने ट्वीट कर कहा कि आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से त्वरित जांच के भी आदेश दे दिए हैं।

आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात की गई है। हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इससे एक बात तो साफ है कि इस मामले में सीएम धामी कितने गंभीर हैं।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram