उत्तराखंड ब्रेकिंग: यहां खाई में गिरा वाहन, इतने लोग थे सवार
विकासनगर: उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नहीं ले रहा है। हर दिन कहीं ना कहीं कोई हादसे की खबर सामने आ जाती है। आज लखवाड़ से विकासनगर आ रही एक यूटीलिटी बोसान बैंड से करीब 3 किमी पहले लखवाड़ की तरफ रोंडा बैंड पर ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। यूटीलिटी में 10 लोग सवार थे, जिसमें से 8 लोगों को चोटे आई हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कालसी मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकरघायलों को प्राइवेट वाहन के माध्यम से पीएचसी कालसी भिजवाया।
नाम पता घायल व्यक्ति
1- सरदार सिंह चौहान निवासी लाइन जीवनगढ़, विकासनगर ।
2- दीपिका पुत्री रिंकू दास निवासी लखवाड़ ।
3- मनीषा पुत्री दौलतराम निवासी कटापत्थर ।
4- खुशी पुत्री भूपेंद्र सिंह निवासी धर्मावाला । 5- विजमा देवी पत्नी बाहदुर निवासी लखवाड़ ।
6- गीता देवी पत्नी मंटू वर्मा निवासी कालसी गेट।
7- निर्मल देवी पत्नी बाबूलाल नि ग्राम पपड़ियां बड़वाला ।
8- बाला निवासी वैनीपुर धामपुर, बिजनौर।