उत्तराखंड: खंड शिक्षा अधिकारी का दो प्रधानाचार्यों को आदेश, भरत सिंह उपलब्ध कराएं रजाई-गद्दा, तकिया और बेडशीट
गैरसैंण: सोशल मीडिया में एक गजब का आदेश वायरल हो रहा है। यह आदेश पढ़ कर जहां आपकी हंसी नहीं रुकेगी। वहीं, आपको गुस्सा भी आएगा कि आखिर खंड शिक्षा अधिकारी ऐसा आदेश कैसे जारी कर सकते हैं।
दरअसल, गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में 21 अगस्त से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होना है। उससे पहले वहां पहुंचने वाले अधिकारियों के लिए व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं। इन्हीं व्यवस्थाओं से जुड़ा एक आदेश खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किया गया है।
यह आदेश राजकीय इंटर कॉलेज मेहलचौरी के प्रधानाचार्य और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गैरसैंण के प्रधानाचार्य को संबोधित किया गया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आदेश में प्रधानाचार्य को दो जोड़ी बिस्तर गद्दा, तकिया और बेडशीट समेत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
केवल उपलब्ध कराने की ही नहीं बल्कि, सत्र समाप्त होने के बाद रजाई, गद्दा और बेडशीट, तकिया समेत वापस प्राप्त करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। यह आदेश अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
इस पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सवाल पूछे जा रहा हैं कि क्या शिक्षकों की ड्यूटी किसी अधिकारी के लिए रजाई, गद्दा तकिया और चद्दर बिछाने की है या फिर उनकी जिम्मेदारी बच्चों को पढ़ाना है। शिक्षक संगठनों ने भी इस पर कड़ा ऐतराज जताया है।