लाठीचार्ज के विरोध में बेरोजगार संघ द्वारा आज उत्तराखंड बंद का ऐलान, पुलिस ने की ये अपील..
देहरादून: बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में आज शुक्रवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने प्रदेश बंद का आह्वान किया है। इसको लेकर सामाजिक संगठन, पूर्व सैनिक संगठन, छात्र संगठन, राजनैतिक संगठन, कर्मचारी संगठन, टैक्सी यूनियन संगठन, व्यापार संगठन और अन्य संगठनों से भी आह्वान किया गया है। वहीं पुलिस भी और अलर्ट हो गई है।
आज 10 फरवरी को बेरोजगार संघ द्वारा प्रस्तावित उत्तराखंड बंद के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून में आमजन से अपील है कि, शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें। साथ ही चेतावनी भी दी है कि, कानून व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
बेरोजगार संघ ने कहा कि, 08 फरवरी और 09 फरवरी 2023 को अपनी जायज मांगों को लेकर सत्याग्रह कर रहे हमारे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं पर देहरादून गाँधी पार्क के समीप जो दर्बरता बरती गई, उससे प्रदेश के सभी छात्र-छात्रायें आहत है और पूरे प्रदेश में आक्रोश व्याप्त है। उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ ने कहा कि, देहरादून में प्रदेश के गरीब छात्र-छात्राओं पर हुई बर्बरता के विरोध में समस्त सामाजिक संगठनों से शुक्रवार को पूरे प्रदेश में बंद को लेकर आहवान करता है।
बता दें कि, राजधानी देहरादून की सड़कों पर गुरुवार को पुलिस और प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच जमकर तनाव देखने को मिला। एक तरफ जहां प्रदर्शनकारी छात्रों की तरफ से पुलिस को पथराव किया गया तो वहीं, दूसरी पर पुलिस ने प्रदर्शनकारी पर जमकर लाठी बरसाई। इस दौरान कई छात्र और पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। वहीं बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं, देहरादून में बेरोजगार संघ द्वारा आयोजित धरने के दौरान हुए पथराव और लाठीचार्ज की घटना के विस्तृत मजिस्ट्रियल जांच के लिए सरकार ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया है। देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का दावा है कि, बाहरी अराजत तत्वों ने इस पूरे माहौल का बिगाड़ने का प्रयास किया और छात्रों के आंदोलन को गलत दिशा में ले जाकर उसे उग्र बनाने का प्रयास भी किया गया।
The post लाठीचार्ज के विरोध में बेरोजगार संघ द्वारा आज उत्तराखंड बंद का ऐलान, पुलिस ने की ये अपील.. first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.