Trending News

उत्तराखंड : एक और उपब्धि, लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा बने आसाम राइफल के DG

उत्तराखंड : एक और उपब्धि, लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा बने आसाम राइफल के DG

देहरादून: सेना में उत्तराखंड के अधिकारियों को एक लंबा इतिहास रहा है। सेना के मुखिया से लेकर CDS तक के पड़े पदों पर राज्य के अफर रह चुके हैं। ऐसा के तीनों अंगों की जिम्मेदारी उत्तराखंड के सैन्य अधिकारी संभाल चुके हैं। ऐसी ही एक और उपलब्धि राज्य के नाम दर्ज हुर्द है। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल रैंक पर तैनात उत्तराखंड के विकास लखेड़ा को असम राइफल्स की कमान मिली है। वह असम राइफल्स के नए महानिदेशक (DG) होंगे।

टिहरी के जखंड गांव के निवासी हैं लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा

मूलरूप से टिहरी गढ़वाल के खास पट्टी के जखंड गांव के निवासी 55 साल के जनरल लखेड़ा एक अगस्त को बतौर डीजी असम राइफल्स की कमान संभालेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल टीपीएस रावत के बाद वह दूसरे उत्तराखंडी हैं, जिन्हें असम राइफल्स की कमान मिली है। वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के वसंत विहार में रहता है।

सिख लाइट रेजीमेंट में कमीशन हुए थे

भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होने के बाद वह फोर सिख लाइट रेजीमेंट में कमीशन हुए थे। अब तक की सैन्य सेवा में वह जम्मू-कश्मीर के आतंक प्रभावित क्षेत्र से लेकर नार्थ-ईस्ट में नगालैंड, असम, अरुणाचल प्रदेश आदि स्थानों पर तैनात रह चुके हैं। उनके पिता विष्णु प्रसाद लखेड़ा भी भारतीय सेना की सिख रेजीमेंट के बाद BSF में DIG रहे हैं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )