Trending News

उत्तराखंड: फिर जारी हुआ अलर्ट, आज ऐसा रहेगा इन जिलों का मौसम

देहरादून: आसमान से मानसूनी आफत बरस रही है। भारी बारिश के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी देहरादू और उत्तरकाशी से लेकर दूसरे छोर कुमाऊं के पिथौरागढ़ तक बारिश कहर बरपा रही है। नदी नाले उफान पर हैं। कई सड़कें बंद हैं। जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। एक बार फिर मौसम विभाग ने पांच जिलों केे लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने देहरादून समेत पांच जिलों में रविवार को भी भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पर्वतीय मार्गों पर अनावश्यक आवागमन न करने की सलाह दी है। लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन और जलभराव की सूचना मिल रही हैं। बदरीनाथ हाईवे समेत कई छोटे-बड़े मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज भी देहरादून समेत पांच जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में बड़े भूस्खलन, चट्टानंे खिसकने का खतरा है। पर्वतीय मार्गों पर अनावश्यक आवागमन करने से बचने की सलाह दी गई है । नदी-नालों में अचानक उफान आने की आशंका है।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )