Trending News

उत्तराखंड : फिर अलर्ट जारी, जाने कहां, कैसा रहेगा मौसम

देहरादून  : देशभर में एक बार फी मौसम का मिजाज बदल सकता है। MID ने देशभर के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात अब कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होता नजर आ रहा है। इसके प्रभाव से देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड: आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत, तीन घायल, हाल जानने अस्पताल पहुंचे CM धामी

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

उत्तराखंड: बारिश ने बरपाया कहर, तीन की मौत, बाढ़ जैसे हालात

उत्तराखंड में राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गीर सकती है। गर्जना के साथ तेज बौछारें भी पड़  सकती हैं। 23 तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा, लेकिन 22 सितम्बर को मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल और चम्पावत में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग की और से येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram