Trending News

Uttarakhand Accident : स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, ट्रक के नीचे आए दो युवक, दर्दनाक मौत

Uttarakhand Accident : स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, ट्रक के नीचे आए दो युवक, दर्दनाक मौत

देहरादून:  देहरादून जिले के छिद्दरवाला क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार युवक आगे चल रहे ट्रक के नीचे आ गए।

घटना पेट्रोल पंप के पास की है, जहां देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे ट्रक, स्कॉर्पियो और स्कूटी एक ही दिशा में जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो ने स्कूटी को टक्कर मारी, और स्कूटी सवार असंतुलित होकर ट्रक की चपेट में आ गए।

इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ बैठा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि दोनों मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और आसपास लगे ब्ब्ज्ट फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

स्थानीय लोग हादसे से स्तब्ध हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और मामले की जांच तेजी से की जा रही है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )