Trending News

Uttarakhand accident news दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Uttarakhand accident news दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

हल्द्वानी: मंगलवार सुबह हल्द्वानी जिले के तीनपानी मंडी इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायल और मृतक बागेश्वर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल व्यक्ति को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक, एक ट्रक चालक ने मंडी पुलिस चौकी को सूचना दी कि बरेली रोड स्थित तीनपानी मंडी के पास एक स्विफ्ट कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई है, जिसमें कुछ लोग फंसे हुए हैं। इसके बाद चौकी मंडी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा कि कार में तीन लोग फंसे हुए थे। पुलिस और फायर कर्मियों की मदद से कटर का इस्तेमाल कर कार को काटा गया और तीनों को बाहर निकाला गया।

हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान संजीव कुमार चौबे (छती उडेरा, बागेश्वर) और गौरव जोशी (विलौना, बागेश्वर) के रूप में हुई है। वहीं, हिमांशु कुमार (बागेश्वर) गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )