Trending News

उत्तराखंड: 9वीं की छात्रा ने स्कूल के बाथरूम में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बातें!

उत्तराखंड: 9वीं की छात्रा ने स्कूल के बाथरूम में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बातें!

उत्तराखंड: 9वीं की छात्रा ने स्कूल के बाथरूम में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बातें!

देहरादून: देहरादून से एक चौंकाने वाली खबर है। यहां एक बोर्डिंग स्कूल की छात्रा ने स्कूल के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें उसने चौंकाने वाली बातें लिखी हैं। छात्रा ने चोट लगने के बाद बांधी जाने वाली गरम पट्टी से फंदा बनाया और जान दे दी। उसने सुसाइड अपनी मां के बारे में कई बातें लिखी हैं। बताया जा रहा है कि उसमें कुछ आपत्तिजनक बातें भी लिखी हुई हैं।

अमर उजाला के अनुसार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं, छात्रा की मां ने स्कूल प्रबंधन पर कुछ आरोप लगाए हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक लिखित शिकायत नहीं दी गई है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि घटना सोमवार रात को हुई थी। मृतक छात्रा की पहचान वाणी पुत्री बबीता निवासी बिनसर पार्क, वैभव खंड, इंदिरापुरम गाजियाबाद के रूप में हुई है।

वाणी स्कूल परिसर के हॉस्टल में रहकर बीते दस सालों से पढ़ाई कर रही थी। रात के समय वाणी अन्य छात्राओं से पहले ही अपने कमरे में आ गई थी। इस बीच छात्राओं ने देखा कि वाणी अपने कमरे में नहीं है। इस पर उन्होंने आसपास देखा तो वह नहीं मिली।

देखा कि बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद है। उन्होंने आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। साथी छात्राओं ने हॉस्टल प्रबंधन को सूचना दी। हॉस्टल के कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो सबके होश उड़ गए। वाणी फंदे पर लटक रही थी। कर्मचारियों ने उसे फंदे से उतारा और एक निजी अस्पताल ले गए। लेकिन, डॉक्टर ने वाणी को मृत घोषित कर दिया। देर रात पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और परिजनों को देहरादून बुलाया।

छात्रा के शव का मंगलवार को डॉक्टर के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है। पंचायतनामे की वीडियोग्राफी की गई है। उसके कमरे की तलाशी लेने पर कॉपी में लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उसने सुसाइड नोट में अपनी मां के संबंध में कुछ बातें लिखी हैं। कुछ ऐसी बातें भी हैं जिनका खुलासा नहीं किया जा सकता है। इन सबसे पुलिस इसे पारिवारिक परिस्थितियों से तंग आकर ही आत्महत्या करना मान रही है। उसकी मां अपने पति से अलग रहती हैं और वही उसके लिए खर्च भेजती थीं।

उत्तराखंड: 9वीं की छात्रा ने स्कूल के बाथरूम में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बातें!

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )