Trending News

Union Budget 2024 LIVE : युवाओं के लिए 2 लाख करोड़, 5 राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड, बड़े ऐलान

Union Budget 2024 LIVE : युवाओं के लिए 2 लाख करोड़, 5 राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड, बड़े ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पूर्ण बजट (Union Budget 2024 LIVE) पेश कर रही हैं. यह उनका लगातार 7वां बजट है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

बजट भाषण LIVE : युवाओं के लिए 2 लाख करोड़

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश (Union Budget 2024 LIVE) करते हुए कहा, “जैसा कि अंतरिम बजट में उल्लेख किया गया है, हमें 4 अलग-अलग जातियों, गरीब, महिला, युवा और किसान पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. किसानों के लिए, हमने सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है, जो लागत से कम से कम 50% मार्जिन के वादे को पूरा करता है. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ हुआ.

भाषण की बड़ी बातें

  • ये बजट सभी के विकास के लिए है.
  • ये विकसित भारत का रोडमैप है.
  • एनर्जी सिक्योरिटी पर सरकार का फोकस.
  • रोजगार बढ़ाने पर सरकार का फोकस. रोजगार बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है.
  • नैचुरल फार्मिंग बढ़ाने पर जोर.
  • 32 फसलों के लिए 109 किस्म लॉन्च करेंगे.
  • कृषि सेक्टर का विकास पहली प्राथमिकत.
  • भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है.
  • भारत में महंगाई कंट्रोल में है.
  • ये बजट गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर फोकस है.
  • बजट में रोजगार और स्किल पर फोकस किया गया है.
  • बजट में युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान.
CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )