Trending News

UKSSSC भर्ती 2025 : युवाओं के लिए बंपर मौका, 416 पदों पर निकली भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

UKSSSC भर्ती 2025 : युवाओं के लिए बंपर मौका, 416 पदों पर निकली भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

देहरादून – सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए उत्तराखंड से बड़ी खुशखबरी आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह ‘ग’ के अंतर्गत स्नातक स्तरीय 416 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। विभिन्न विभागों में इन पदों को सीधी भर्ती के ज़रिए भरा जाएगा।

जरूरी तारीखें

  • विज्ञापन जारी होने की तारीख: 09 अप्रैल 2025

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 15 अप्रैल 2025

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 15 मई 2025

  • संशोधन की तिथि: 18 मई से 20 मई 2025 तक

  • लिखित परीक्षा संभावित तिथि: 27 जुलाई 2025


कुल पद – 416

पदों का ब्योरा कुछ इस प्रकार है:

पद का नाम वेतनमान पदों की संख्या
सहायक समाज कल्याण अधिकारी ₹44,900–₹1,42,400 (लेवल-7) 03
वेबासाइट सहायक ₹35,400–₹1,12,400 (लेवल-6) 03
सहायक अधिकारी (महिला कल्याण) ₹29,200–₹92,300 (लेवल-5) 05
राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) ₹29,200–₹92,300 (लेवल-5) 119
राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) ₹29,200–₹92,300 (लेवल-5) 61
ग्राम विकास अधिकारी ₹25,500–₹81,100 (लेवल-4) 146
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ₹25,500–₹81,100 (लेवल-4) 16
स्वागत अधिकारी (पर्यटन विकास परिषद) ₹25,500–₹81,100 (लेवल-4) 02
सहायक स्वागत अधिकारी ₹19,900–₹63,200 (लेवल-2) 01

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होंगे।


क्वालिफिकेशन और चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक (Graduation) रखी गई है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल होगी। परीक्षा की संभावित तिथि 27 जुलाई 2025 है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )