Trending News

UKSSSC पेपर लीक: सीएम धामी ने सीबीआई जांच का दिया आश्वासन, युवाओं का धरना जारी

UKSSSC पेपर लीक: सीएम धामी ने सीबीआई जांच का दिया आश्वासन, युवाओं का धरना जारी

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में युवाओं का धरना आठवें दिन भी जारी रहा। इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नई टिहरी में प्रदर्शनकारी युवाओं से मिले और उनकी मांग पर सीबीआई जांच की सिफारिश करने का लिखित आश्वासन दिया।

पेपर लीक मामले को लेकर युवाओं में भारी आक्रोश है, और वे लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इससे पहले जिलाधिकारी सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की थी, लेकिन युवा अपनी मांग पर अड़े रहे। सीएम धामी ने मौके पर पहुंचकर मामले में चल रही कार्रवाइयों की जानकारी दी और प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने का भरोसा दिया। उन्होंने युवाओं से प्रभावित उम्मीदवारों की सूची सौंपने को कहा।

सरकार ने पहले ही सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन, एक दरोगा और एक सिपाही को ड्यूटी में लापरवाही और पेपर लीक में संलिप्तता के आरोप में निलंबित कर दिया है। असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन की पेपर सॉल्वर के रूप में भूमिका सामने आई है।

जांच को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने नैनीताल हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय आयोग का गठन किया है। यह आयोग विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच का मार्गदर्शन करेगा। आज एसआईटी नई टिहरी पहुंची और दो युवकों के बयान दर्ज किए।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )