Trending News

UKPSC Admit Card : 22 जनवरी को होगा इस परीक्षा का पेपर, एडमिट कार्ड जारी

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती (forest guard) 2022 लिखित परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखण्ड वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी के 894 पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित की वाली लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड जारी और जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं। आयोग द्वारा फॉरेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा के लिए UKPSC एडमिट कार्ड आज, 12 जनवरी 2023 को जारी किए गए और इन्हें डाउनोलड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर एक्टिव कर दिया गया है।

उत्तराखंड से बड़ी खबर: बड़ा दावा, क्या पटवारी परीक्षा में लीक हुआ था पेपर? 

ऐसे में जिन उम्मीदवारों उत्तराखण्ड वन आरक्षी भर्ती 2022 के लिए आवेदन किया है वे अपना UKPSC फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड 2023 आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद सम्बन्धित परीक्षा के लिंक पर और फिर नये पेज पर अपने ईमेल आइडी व पासवर्ड या अन्य विवरणों के लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार दिए गए लिंक से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड में यदि कोई समस्या आती है तो उम्मीदवार आयोग की ई-आइडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

उत्तराखंड : सुबह-सुबह गहरी खाई में गिरा वाहन, SDRF ने किया रेस्क्यू

इससे पहले, UKPSC ने फॉरेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा के लिए निर्देश जारी किए थे, जिनका पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा:-

  • UKPSC फॉरेस्ट गार्ड एग्जाम को राज्य के 13 जनपदों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक करेगा।
  • परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और उम्मीदवारों को दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर मार्क करना होगा। गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग होगी।
  • लिखित परीक्षा में कैलकुलेटर या किसी भी प्रकार के गणनी संबंधी उपकरण का प्रयोग वर्जित है।
  • इसके अतिरिक्त उम्मीदवार परीक्षा केंद्र व भवन में किसी भी प्रकार के कैमरा, मोबाइल फोन, पेजर, स्कैनर पेन या कोई ब्लूटूथ डिवाइस, आदि नहीं ले जा सकेंगे।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram