बैंक लूटने के लिए खोदी सुरंग, छुट्टी के दिन ऑफिस आया कर्मचारी, लुटने से बची तिजोरी
हरियाणा के भिवानी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चोरी करने के लिए चोर कई तरह के तरीके अपनाते रहते हैं, लेकिन यहां जो हुआ, उसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। लेकिन, कड़ी मेहनत करने के बाद भी चोर बैंक की तिजोरी तक नहीं पहुंच पाया। मामााला भिवानी के हांसी रोड का है। यहां पंजाब एंड सिंध बैंक की साखा है। बैंक के बगल में ही खाली प्लाट है। इसी प्लाट से एक व्यक्ति को बैंक में जोरी करने के लिए सुरंग खोदते हुए पकड़ा गया है।
इसका खुलासा तक हुआ जब, शनिवार को छुट्टी के दिन एक कर्मचारी बैंक शाखा में पहुंचा। कर्मचारी ने डॉयल 112 पर फोन कर पुलिस बुलाई। पुलिस खाली प्लांट के अंदर से बैंक में सुरंग खोदते हुए आरोपी को दबोच लिया। उसके पास से ड्रील मशीन, सड़क तोड़ने के हथियार बरामद हुए हैं। फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालसमंद निवासी एक युवक बैंक में जोरी के लिए सुरंग खोद रहा था। आरोपी युवक ने पुलिस के सामने बताया कि कई दिनों से वह सुरंग खोद रहा है। सुरंग का काम पूरा भी हो चुका था। शनिवार को पूरी दीवार तोड़ने के बाद अंदर फर्श की टाइल उखाड़ना बाकी रह गया था। लेकिन, उससे पहले ही बैंक कर्मचारी बैंक पहुच गया और पुलिस को मौके पर बुला लिया।
युवक ने करीब ढाई फूट तक सुरंग खोद डाली, लेकिन किसी को भी इसकी जानकारी नहीं लगी। जबकि, सड़क पर दिनभर वाहनों का आना-जान लगा रहता है। बैंक में भी दिनभर लोग आते रहते हैं। कर्मचारी सुबह से शाम तक बैंक में ही रहते हैं। बावजूद किसी को कानों-कान भनक तक नहीं लगी। बताया जा रहा है कि अन्य दिनों रात के वक्त काम करता था। लेकिन, शनिवार को बैंक की छुट्टी थी, इसलिए युवक दिन के समय ही काम कर रहा था।
छुट्टी के दिन बैंक में पहुंचे कर्मचारी को ड्रील मशीन की वजह से फर्श में कंपन होने से शक हुआ। इस पर उसने डॉयल 112 पर इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पता लगाया तो खाली प्लाट में सुरंग खोद रहे युवक का पता चला।