Trending News

Trending : गधी का दूध पी रहे बाबा रामदेव, बोले- ‘गाय और भैंस के दूध से भी ज्यादा ताकतवर’, वीडियो वायरल – Khabar Uttarakhand

योग गुरु बाबा रामदेव (Yog Guru Baba Ramdev) काफी लोकप्रिय स्वामी है। आए दिन वो स्वास्थ्य संबधी समस्याओं के लिए अपने ‘अनोखे नुस्खों से सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर बाबा रामदेव सुर्खियों में आ गए। सोशल मीडिया पर बाबा की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वो गाय का नहीं बल्कि गधी का दूध (Donkey Milk) निकालते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद वो गधी का दूध पी भी रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद(Baba Ramdev Video Viral) ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

बाबा रामदेव ने पिया गधी का दूध (Baba Ramdev Drank Donkey Milk Video Viral)

योग गुरु बाबा रामदेव का नया वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो ना सिर्फ गधी का दूध निकाल रहे है। साथ ही उसे पीते हुए भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वो गधी के दूध के फायदे भी बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूध दोनों स्वास्थ्य और सौंदर्य के लिए फायदेमंद है। रामदेव वीडियो में कहते है कि “मैं अपने जीवन में पहली बार गधे का दूध निकाल रहा हूं। मैंने ऊंट, गाय, भेड़ और बकरियों से दूध निकाला है। ये दूध सुपर टॉनिक है और एक सुपर कॉस्मेटिक के रूप में काम करता है।”

गधी के दूध से नहाती थीं रानी क्लियोपेट्रा

दूध पीते ही उन्होंने कहा कि गधी का दूध काफी स्वादिष्ट है। वीडियो में वो ये भी कहते हुए नजर आ रहे है कि उन्होंने बकरी, गाय ऊंट और भेड सभी का दूध पिया था। लेकिन कभी गधे का दूध नहीं पिया। इसके लाभों के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा, क्लियोपेट्रा (मिस्र की रानी) गधे के दूध से नहाया करती थीं।” ऐसे में जिन लोगों को दूध से एलर्जी है तो वो गधे का दूध पी सकते है। बता दें कि गधी का दूध काफी महंगा है। खबरों की माने तो गधी का दूघ एक लीटर करीब 5000 से 7000 रूपए में आता है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )