
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: प्रदेशभर में 63,812 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन
देहरादून : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 की नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से 5 जुलाई को सम्पन्न हो गई। नामांकन प्रक्रिया 2 जुलाई से प्रारंभ होकर कुल चार दिन चली। इस दौरान प्रदेश के समस्त जनपदों (हरिद्वार को छोड़कर) में कुल 63,812 नामांकन पत्र प्राप्त हुए, जो ग्रामीण लोकतंत्र में जनता की भागीदारी और उत्साह का प्रतीक है।
नामांकन के अंतिम दिन 5 जुलाई को 31,622 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। अंतिम दिन विकासखंडों में नामांकन स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ी। निर्वाचन आयोग ने सभी चरणों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारी की थी।
प्राप्त नामांकन पत्रों का पदवार विवरण
1. सदस्य, जिला पंचायत: 358 पदों के लिए कुल 1,907 नामांकन पत्र प्राप्त हुए।
2. सदस्य, क्षेत्र पंचायत: 2,974 पदों के लिए 11,629 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
3. प्रधान, ग्राम पंचायत: 7,499 पदों के लिए 22,028 नामांकन पत्र दाखिल हुए।
4. सदस्य, ग्राम पंचायत: 55,587 पदों के लिए 28,248 नामांकन पत्र प्राप्त हुए।
अब निर्वाचन प्रक्रिया के अगले चरण में नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। यह कार्य 9 जुलाई 2025 तक पूर्ण किया जाएगा। उसके बाद 11 जुलाई 2025 को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। आयोग ने सभी मतदाताओं से स्वतंत्र रूप से मतदान में भाग लेने की अपील की है।