Trending News

मुंबई को दहलाने की धमकी, 34 वाहनों में ‘मानव बम’ होने का दावा

मुंबई को दहलाने की धमकी, 34 वाहनों में ‘मानव बम’ होने का दावा

मुंबई: गणेशोत्सव के बीच मुंबई में आतंकी हमले की धमकी से हड़कंप मच गया है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश मिला है, जिसमें दावा किया गया है कि शहर में 34 वाहनों में 34 ‘मानव बम’ लगाए गए हैं। संदेश भेजने वाले ने खुद को ‘लश्कर-ए-जिहादी’ संगठन का सदस्य बताया है।

​संदेश में कहा गया है कि ये ‘मानव बम’ 400 किलोग्राम आरडीएक्स से लैस हैं, और इनके विस्फोट से पूरी मुंबई दहल जाएगी। धमकी देने वाले ने यह भी दावा किया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस आए हैं।

​इस गंभीर धमकी के बाद मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है। पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी है और सभी महत्वपूर्ण स्थानों, सार्वजनिक स्थलों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। पुलिस इस धमकी के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह संदेश कहां से भेजा गया और इसके पीछे कौन लोग हैं।

​वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस इस धमकी को गंभीरता से ले रही है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )