Trending News

उत्तराखंड: CM धामी से मिले UKSSSC परीक्षा में चयनित युवा, भविष्य की सता रही चिंता

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से स्नातक स्तरीय परीक्षा में चयनित कुछ अभ्यर्थियों ने भेंट की। इस परीक्षा में अपनी मेहनत से चयनित युवाओं को अपने भविष्य की चिंता सता रही है। युवाओं के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र जुगरान ने भी सीएम धामी से युवाओं के भविष्य को देखते हुए कुछ उचित कदम उठाने की मांग की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने पूरी ईमानदारी और अपनी मेहनत से परीक्षा पास की है, उन्हें निराश नहीं होने दिया जाएगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में जहां भी गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही हैए वहां हमने सख्त जांच के आदेश दिये हैं।

कुछ मामले एसटीएफ को दिये गये हैं एवं कुछ पर विजिलेंस को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों में किसी भी दोषी को भी नही बख्शा जायेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रवीन्द्र जुगरान भी मौजूद थे।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram