उत्तराखंड: दादी के पीछे पड़ी पुलिस, उफनती गंगा में लगाई थी छलांग
हरिद्वार: रातों-रात अपने स्टंट से सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रही दादी के पीछे अब हरिद्वार पुलिस पड़ गई है। हरिद्वार एसएसपी ने जांच के निर्देश दिए हैं। गंगा स्नान करने आई दादी ने हरिकी पौड़ी पर पुल से गंगा में छलांग लगा दी, जिसके बाद दादी का वीडियो वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिस की सतर्कता पर भी सोशल मीडिया में सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि अगर कोई हादसा हो जाता, तो उसका जिम्मेदारी कौन होता। कैसे पुल से एक बुजुर्ग महिला ने छलांग लगा दी और पुलिस को पता ही नहीं चला।
70 साल की दादी ने गंगा में पुल से लगाई छलांग, खुली रह गई सबकी आंखें… VIDEO pic.twitter.com/Rd5f6Mrn0w
— Pahad Samachar (@pahadsmachar) June 28, 2022
जबकि, हरकी पैड़ी पुल और आसपास के क्षेत्रों में लगातार पुलिस को तैनात रहने के निर्देश हैं। संवेदनशील जगह होने के कारण यहां अतिरिक्त गंभीरता बरतनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा कुछ नजर नहीं आया। दादी भले ही 70 साल ही उम्र में गजब कारनामा करके वायरल हो गई हों, लेकिन पुलिस को भी सवालों के घेर में ला खड़ा किया और खुद भी फंसती नजर आ रही हैं।