Trending News

उत्तराखंड में यहां मिली सिर कटी लाश, लिव-इन बना मौत का कारण, आरोपी मुश्ताक गिरफ्तार

खटीमा/सितारगंज। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। खटीमा क्षेत्र में पुलिस को एक युवती की सिर कटी लाश मिली है, जो तकरीबन छह महीने पुरानी बताई जा रही है। इस हत्या का खुलासा हरियाणा पुलिस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुआ है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान सितारगंज के गौरीखेड़ा निवासी मुश्ताक अहमद (25) के रूप में हुई है।

प्यार, धोखा और अंत में हत्या

मृतका की पहचान नानकमत्ता निवासी 32 वर्षीय युवती के रूप में हुई है। वह अपनी छोटी बहन के साथ हरियाणा के गुरुग्राम में एक स्पा सेंटर में काम करती थी। वहीं उसकी मुलाकात आरोपी मुश्ताक अहमद से रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन पर हुई थी। दोनों में प्रेम संबंध बने और कुछ समय बाद वे गुरुग्राम में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। मुश्ताक वहां कैब चलाने का काम करता था।

दूसरी लड़की से की शादी

इसी दौरान नवंबर 2024 में मुश्ताक अपने गांव लौटा और चुपचाप किसी दूसरी युवती से शादी कर ली। जब लिव-इन पार्टनर युवती को इसकी जानकारी मिली, तो वह सीधा मुश्ताक के घर पहुंची और विरोध जताया। इस पर पंचायत भी हुई, लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ। मुश्ताक युवती को इस्लाम नगर, खटीमा में अपनी बहन के घर ले गया।

काली पुलिया के पास हत्या

16 नवंबर 2024 को मुश्ताक युवती को खटीमा के नदन्ना क्षेत्र की काली पुलिया अंडरपास नहर के पास ले गया, जहां उसने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। फिर शव को चादर में लपेटा और सिर को कट्टे में डालकर नहर में फेंक दिया। छह महीने तक यह राज दफन रहा।

दुपट्टे से हुई शव की पहचान

हरियाणा पुलिस ने युवती की गुमशुदगी की जांच के दौरान मुश्ताक को 30 अप्रैल को सितारगंज से हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव को बरामद किया, हालांकि सिर अब तक नहीं मिल पाया है। शव की शिनाख्त मृतका के भाई ने उसके दुपट्टे से की।

लापरवाही का आरोप

युवती की बहन ने बताया कि जब उसकी बहन से संपर्क नहीं हो पाया, तो उन्होंने उधम सिंह नगर के सितारगंज कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस ने इसे दर्ज नहीं किया। अंततः 19 दिसंबर 2024 को गुरुग्राम सेक्टर-3 थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई।

पुलिस की कार्रवाई और अगली कड़ी

एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने इस केस में अहम कड़ी जोड़ते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और शव को कब्जे में लिया है। अब आगे की जांच हरियाणा पुलिस कर रही है।

 

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )