Trending News

400 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला निकला बच्चा

400 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला निकला बच्चा

दिल्ली के 400 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक बच्चा सामने आया है कि जिसके लैपटॉप और मोबाइल से स्कूलों को धमकी भेजी जाती है. 

पुलिस ने खुलासा किया है कि इस बच्चे की पिता का संबंध एक ऐसे एनजीओ से है जो आतंकी अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ मुखर रहा है. स्पेशल सीपी मधुप तिवारी ने कहा, “बहुत दिनों से स्कूलों में होक्स कॉल आ रही थी. बम रखे होने की कॉल मिलती थी.

पिछले साल 12 फरवरी से कई कॉल आयी थी. ये मेल बहुत एडवांस तरीके से भेजी जा रही थी. जिसमें टेरर एंगल से भी जांच चल रही थी. अभी 8 जनवरी 2025 को लास्ट कॉल आई. इसमें हम बच्चे की पहचान कर पाए. बच्चे के लैपटॉप और मोबाइल की फ़ॉरेंसिक जांच करवाई.

स्पेशल सीपी ने कहा कि 400 से ज्यादा मेल स्कूलों को भेज चुका था. इस बच्चे के पिता एक NGO से जुड़े थे और ये NGO एक पॉलिटिकल पार्टी का हिमायती रहा है.”

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )