Trending News

बुजुर्ग की निर्मम हत्या से सनसनी, चाकू से गोदकर की गई हत्या, एक हाथ भी काटा

बुजुर्ग की निर्मम हत्या से सनसनी, चाकू से गोदकर की गई हत्या, एक हाथ भी काटा

रुड़की : हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। टोडा कल्याणपुर गांव में रहने वाले 60 वर्षीय कंवरपाल का शव गांव के एक मंदिर के पास खून से लथपथ हालत में मिला। कंवरपाल की हत्या चाकुओं से गोदकर की गई थी, और हैवानियत की हद पार करते हुए उनका एक हाथ भी काट दिया गया था।

चाकुओं से किए गए कई वार

जानकारी के मुताबिक, कंवरपाल पिछले तीन घंटे से लापता थे। जब परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया, तो मंदिर के पास उनका शव मिला। गले, पेट और पीठ पर चाकू के गहरे वार किए गए थे। शरीर पर कई जगह काटने और घाव के निशान मिले हैं, जिससे स्पष्ट है कि हत्या अत्यंत बेरहमी से की गई। कंवरपाल के पुत्र के बीएसएफ में तैनात होने की जानकारी सामने आई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही सीओ नरेंद्र पंत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए और इलाके की बारीकी से जांच की।पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से प्रारंभिक पूछताछ भी की है। शव को कब्जे में लेकर रुड़की के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हत्या के पीछे रंजिश की आशंका

एसपी हरिद्वार देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कंवरपाल का शव टोडा कल्याणपुर गांव में मंदिर के पास मिला है। उनकी हत्या की गई है। फॉरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है। प्रारंभिक जांच और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, हत्या की वजह पुरानी रंजिश मानी जा रही है। जांच के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

गांव में दहशत का माहौल

इस खौफनाक वारदात के बाद टोडा कल्याणपुर गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से हत्यारों को जल्द पकड़ने और कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय इनपुट के आधार पर संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )