मंदिर समिति सुरक्षाकर्मी जगदंबा प्रसाद घिल्डियाल को सेवानिवृत्ति पर किया सम्मानित
मंदिर समिति सुरक्षाकर्मी जगदंबा प्रसाद घिल्डियाल को सेवानिवृत्ति पर किया सम्मानित
जोशीमठ : नये वर्ष के पहले दिन सोमवार को श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति में सुरक्षाकर्मी जगदंबा प्रसाद घिल्डियाल खजाना गार्ड के पद से अधिवर्षता अवधि पश्चात सेवानिवृत्त हो गये। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने शुभकामनाएं दी है। बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मी को शुभकामनाएं दी है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि जोशीमठ स्थित श्री नृसिंह मंदिर कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें वक्ताओं ने जगदंबा घिल्डियाल को सेवानिवृत्ति होने के अवसर पर विदाई दी। मंदिर समिति की ओर से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तथा मंदिर अधिकारी ने शाल स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया तथा उन्हें कुशल कर्मचारी बताया।
इस अवसर पर जगदंबा प्रसाद घिल्डियाल के परिजन सहित मंदिर समिति मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट एवं दीपक नौटियाल, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट एवं विवेक थपलियाल, राजेंद्र सेमवाल, श्री नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण, लेखाकार भूपेंद्र रावत प्रबंधक भूपेंद्र राणा पूजा प्रभारी केदार सिंह रावत, प्रबंधक अजय सती अनसुया नौटियाल, राकेश झिंक्वाण, विजया ध्यानी, अंजना भट्ट, कुलदीप नेगी, आशीष नंबूदरी, भगवती सती, विकास सनवाल प्रदीप रावत संतोष पंत आदि मौजूद रहे।
मंदिर समिति सुरक्षाकर्मी जगदंबा प्रसाद घिल्डियाल को सेवानिवृत्ति पर किया सम्मानित