
कांग्रेस को बड़ा झटका, सुखदेव रावत ने भी दिया भाजपा को समर्थन, रमेश चौहान का निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी की सियासत में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर चल रही रस्साकशी अब लगभग खत्म होती दिख रही है, क्योंकि कांग्रेस नेता सुखदेव रावत ने भी भाजपा को समर्थन दे दिया है।
इससे पहले कांग्रेस के ही नेता दीपक बिजल्वाण ने भाजपा की सदस्यता ले ली थी, जिससे यह कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपनी मजबूत पकड़ बना सकती है। हालांकि, सुखदेव रावत की संभावित दावेदारी को देखते हुए मुकाबला दिलचस्प हो सकता था, लेकिन अब उन्होंने भी समर्थन देकर भाजपा को निर्विरोध जीत की ओर अग्रसर कर दिया है।
रमेश चौहान की जीत तय
भाजपा प्रत्याशी रमेश चौहान का निर्विरोध अध्यक्ष बनना अब लगभग तय माना जा रहा है। पार्टी पहले ही दावा कर रही थी कि वह इस चुनाव में भारी अंतर से जीत दर्ज करेगी। अब जब विपक्षी उम्मीदवारों की संभावनाएं भी खत्म हो चुकी हैं, तो रमेश चौहान के लिए रास्ता पूरी तरह साफ होता नजर आ रहा है।
आज शाम तक नामांकन पत्रों की अंतिम स्थिति आने के बाद यह औपचारिक रूप से स्पष्ट हो जाएगा कि अध्यक्ष पद के लिए कोई अन्य नामांकन हुआ है या नहीं। लेकिन, राजनीतिक गलियारों में यह तय माना जा रहा है कि भाजपा को इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर किसी भी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कांग्रेस को करारा झटका
उत्तरकाशी में कांग्रेस की लगातार कमजोर होती स्थिति के लिए यह एक और राजनीतिक करारा झटका है। पहले दीपक बिजल्वाण और अब सुखदेव रावत जैसे नेताओं का समर्थन खोना पार्टी के लिए चिंता का विषय बन गया है। इससे साफ है कि जिले की पंचायत राजनीति में भाजपा की पकड़ और मजबूत हो रही है।