Trending News

देहरादून में प्रशासनिक टकराव! बार पर कार्रवाई के बाद SSP ने हटाए गनर, बढ़ा विवाद!

देहरादून में प्रशासनिक टकराव! बार पर कार्रवाई के बाद SSP ने हटाए गनर, बढ़ा विवाद!

देहरादून: राजधानी देहरादून में एक बार पर की गई कार्रवाई के बाद गनर हटाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा अपर जिलाधिकारी (एडीएम) और एसडीएम स्तर के अधिकारियों से गनर वापस लिए जाने के बाद यह मामला चर्चा का केंद्र बन गया है। अब एसएसपी कार्यालय को इस मामले में सफाई देनी पड़ी है, जिससे यह साफ हो गया कि इस निर्णय को लेकर पुलिस और प्रशासन के बीच मतभेद गहरे हो गए हैं।

देहरादून जिले के राजपुर स्थित रोमियो लेन बार पर की गई गुपचुप कार्रवाई के बाद यह विवाद सामने आया। प्रशासन द्वारा बार को सीज करने की कार्रवाई की गई थी, जिसके कुछ ही समय बाद SSP कार्यालय ने जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों से गनर वापस लेने का फैसला किया। इस कदम के बाद चर्चा शुरू हो गई कि क्या यह कदम प्रशासन की कार्रवाई से नाराज होकर उठाया गया है। वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट का गनर भी छुट्टी पर भेजा गया है, जिससे यह विवाद और भी तूल पकड़ रहा है।

SSP कार्यालय ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान पुलिस फोर्स की कमी थी और देहरादून में विधानसभा सत्र और अन्य बड़े प्रदर्शन होने हैं। ऐसे में सभी स्थानों से पुलिस कर्मियों की व्यवस्था की जा रही है, जिससे गनर हटाए गए। SSP कार्यालय ने इस तर्क के साथ गनर की वापसी को सही ठहराया है, लेकिन इस पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह कदम जिला प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ था।

अब तक, इस मामले पर किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन SSP कार्यालय का बयान इस बात को स्पष्ट करता है कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के बीच बढ़ता तनाव इस विवाद को और अधिक जटिल बना रहा है, और यह अब प्रशासनिक लड़ाई का रूप ले चुका है।

 
CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )