Trending News

छह साल की बेटी की निर्मम हत्या: मां ने प्रेमी संग रची साजिश, पति को फंसाने की कोशिश

छह साल की बेटी की निर्मम हत्या: मां ने प्रेमी संग रची साजिश, पति को फंसाने की कोशिश

लखनऊ | कैसरबाग के खंदारी बाजार में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। एक मां ने अपनी छह साल की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि इस हत्या में उसका प्रेमी भी शामिल था, और पूरा षड्यंत्र अपने ही पति को जेल भिजवाने के लिए रचा गया था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी रोशनी खान ने अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर रविवार रात को बेटी सोना की हत्या कर दी थी, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना सोमवार रात तीन बजे दी गई। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार, रोशनी ने पुलिस को फोन कर दावा किया कि उसके पति शाहरूख ने सोना की हत्या की है।

जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो कमरे से तेज दुर्गंध आ रही थी और शव सड़ चुका था। फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया कि हत्या 36 घंटे पहले ही हो चुकी थी। पुलिस को रोशनी के बयानों में विरोधाभास नजर आया, जिससे शक गहराया। पूछताछ के दौरान पहले तो रोशनी गुमराह करती रही, लेकिन जब उदित से सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और पूरी कहानी बयां कर दी।

पार्टी के बाद मौत का तांडव

हत्या के बाद भी रोशनी और उदित उसी फ्लैट में शव के सामने पार्टी करते रहे। उन्होंने न सिर्फ मासूम की जान ली, बल्कि उसकी लाश को 36 घंटे तक कमरे में सड़ा छोड़ दिया। सोमवार रात जब शाहरूख बेटी से मिलने आया तो उसका रोशनी से झगड़ा हो गया और वह वापस चला गया। इसके बाद रोशनी ने पुलिस को हत्या की सूचना दी।

साजिश की परतें खुलती गईं

जांच में सामने आया कि रोशनी और शाहरूख के बीच पिछले दो साल से रिश्ते बिगड़ चुके थे। रोशनी ने पहले अपने ससुराल वालों के खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज कराए और उन्हें जेल भिजवाया। फिर पति से मारपीट कर उसे घर से बाहर कर दिया और शाहरूख के ही फ्लैट में प्रेमी उदित के साथ लिव-इन में रहने लगी।

संपत्ति पर थी नजर?

शाहरूख का दावा है कि जिस फ्लैट में ये पूरी वारदात हुई, वह उसकी मां की जमीन पर बना हुआ है। बिल्डर के साथ एग्रीमेंट के तहत चार मंजिला अपार्टमेंट बनवाया गया था, जिसमें चौथा फ्लोर उनका था। लेकिन रोशनी ने धीरे-धीरे पूरे परिवार को वहां से निकाल दिया और अब उस प्रॉपर्टी पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया था।

हत्या के पीछे क्या थी मंशा?

पुलिस की पूछताछ में रोशनी ने स्वीकार किया कि वह किसी भी तरह शाहरूख को जेल भिजवाना चाहती थी। इसके लिए उसने अपनी ही बेटी की बलि दे दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )